Rajaram Movie : – भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की ‘राजाराम’ का ट्रेलर रिलीज होते ही 20 घंटे में 10 लाख के पार

Rajaram Movie :- भोजपुरी फिल्मों के नंबर वन सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आगामी फिल्म ‘राजाराम’ ( Rajaram ) फिल्म का टीजर जो की रिलीज कर दिया गया है, इस फ़िल्म का टीजर जो सिर्फ 53 सेकंड का हैं , और यह टीजर जो की Saregama Hum Bhojpuri के यूटयूब चैनल से 5 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ किया गया था और इस ‘राजाराम’ फ़िल्म का टीजर जो सिर्फ 20 घंटो में ही 10 लाख व्यूज पार कर दिया है | इस फ़िल्म का टीजर जो पूरे यूट्यूब के टॉप दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा हैं और साथ पूरे सोशल इस फ़िल्म का टीजर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा हैं|

‘राजाराम’ फ़िल्म खेसारी लाल यादव का किरदार जो सबसे अलग और चौकानी वाली हैं , टीजर को देखकर दर्शकों का उत्सुकता बहुत ज्यादा बढ़ गई है |

‘राजाराम’ ( Rajara ) फ़िल्म के निर्माता पराग पाटिल ( Parag Patil ) और आर.आर. प्रिंस ( R.R. Prince ) दोनों मिलाकर ने इस फ़िल्म का निर्माण किया है | खेसारी लाल यादव की आगामी फ़िल्म ‘राजाराम’ ( Rajaram ) के निर्माता ने दावा किया है कि इस फ़िल्म को भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सबसे अनोखी कॉन्सेप्ट और सबसे अलग होने वाली फिल्म होगी | ‘राजाराम’ फ़िल्म के कहानी में पुरी तरह से धार्मिक नहीं हैं, लेकिन इस फ़िल्म में भगवान राम की उच्च आदर्शों को पूरी झलक दिखाई जानें को मिलेंगी | 

‘राजाराम’ फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ ? 

राजाराम फ़िल्म भोजपुरी के मेगा स्टार खेसारीलाल यादव की आगामी मूवी ‘राजाराम’ का फर्स्ट लुक जो कि जारी कर दिया गया है | इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक मुंबई में रिलीज़ किया गया था , फर्स्ट लुक रिलीज़ के प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया गया था

‘राजाराम’ फ़िल्म खेसारी लाल यादव ने क्या कहा ? 

‘राजाराम’ ( Rajaram ) फ़िल्म को लेकर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने कहा ’ यह राजाराम फ़िल्म जो कि मेरे दिल के बेहद करीब होने वाली हैं , क्योंकि इस फ़िल्म में ऐसा किरदार निभाया है, जो कि इससे पहले मैने कभी भी नहीं निभाया है | इस फ़िल्म के टीजर में जो देखा गया हैं , वह सिर्फ एक झलक थी | मेरी इस ‘राजाराम’ फ़िल्म में आपकों अप्रत्याशित मोड़ और भावनात्मक क्षण देखने को मिलेंगे | फर्स्ट लुक रिलीज़ होते ही दर्शकों के बिच बड़ी उत्साह फैंस इस फ़िल्म का इन्तज़ार बेसब्री से कर रहे हैं | 

इसे भी पढ़ें

Sikandar : Release Date A.R. Murugadoss ने किया खुलासा ईद 2025 में होगी रिलीज़, बॉलिवुड के स्टार सलमान खान और रश्मिका मन्दाना पहली बार एक साथ

‘राजाराम’ की कहानी क्या हैं ?

इस राजाराम फ़िल्म की कहानी बताया जा रहा है कि एक सुपरस्टार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उसकी पर्सनैलिटी और समाज में उसके योगदान को दर्शाती है। हालांकि में इस फ़िल्म की कहानी पूरी जानकारी अभी सामने आनी बाकी हैं | ‘राजाराम’ ( राजाराम ) फिल्म के डायरेक्टर पराग पाटिल और आर आर प्रिंस हैं | फ़िल्म के डायरेक्टर ने यह भी कहा कि दर्शक लोग जब इस फ़िल्म को देखेंगे तो बहुत ज्यादा मज़ा आएगा , ककयोंकि इस फ़िल्म में में कुछ धार्मिक कहानी को दिखाया जाएगा |

‘राजाराम’ ( Rajaram ) फ़िल्म में खेसारलाल यादव बने श्रीराम 

इस ‘राजाराम’ फिल्म में खेसारी लाल यादव की दमदार व्यक्तित्व और उनके अनूठे की आभा को देखते हुए भोजपुरी इंडस्ट्रीज के मेगा सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को इस फ़िल्म में ’श्रीराम’ के किरदार करते हुए नज़र आएंगे जैसा की आप के तस्वीरें में देख सकते हैं | भोजपुरी इंडस्ट्रीज में बहुत लम्बे समय के बाद ऐसा देखने के मिलेगा |

इसे भी पढ़ें 

Vishwam : Relese Date 11 अक्टूबर 2024 , निर्देशक, कास्ट और कहानी |जानें दर्शको की क्या उम्मीदें हैं इस फ़िल्म से क्या हैं ?

‘राजाराम’ फ़िल्म में कौन – कौन ऐक्टर हैं ?

इस ‘राजाराम’ फ़िल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा भी बहुत सारे ऐक्टर रहेंगे जैसे की आर्य बब्बर, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान, के. के. गोस्वामी, विनोद मिश्रा, संजय महानंद, सुबोध सेठ, वीणा पाण्डेय, निशा तिवारी, अमित शुक्ला और संजय पांडे ये सभी कलाकार भी इस फ़िल्म में सब अपनी अहम् भूमिका में दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें 

King Film Release Date : सुहाना खान और शाहरूख खान की फ़िल्म ‘King’ का रिलीज़ डेट का हुआ खुलासा ?

‘राजाराम’ फ़िल्म रिलीज़ डेट 

खेसारी लाल यादव की आगामी मूवी ‘राजाराम’की रिलीज डेट का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है , इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी करने के साथ – साथ ‘राजाराम’ फ़िल्म का पहला गाना ( Song ) जल्द ही रीलीज कर दिया जायेगा , गाना का नाम है ‘ चुम्मा चुम्मा ’ का प्रदर्शन कर दिया गया है | इस गाना को 9 अक्टूबर 2024 को ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा

‘Rajaram’ Film All Cast & Crew  

Rajaram

Producers Parag Patil & R.R. Prince
Director Parag Patil
Cinematographer R. R Prince
Writer Arvind Tiwari
Lyrics &Music Krishna Bedardi
Subham Singh
Vinay Vinayak
Fight Saolin Mallesh
Shree Shrestha
Artist Khesari lal yadav ,Sapna chauhan ,Rahul sharma, Ayrya babbar,Akansha puri ,Namrata malla , Sonica godwa , Sanjay mahanand , Amit SUKLA , Subodh seth, Vinod mishra , Deepak sinha , Rohit singh mataru , K k Goswami , Sanjay mahanand , J p singh, Sanjeev mishra ,Dr. Yadavendar yadav , C p bhatta ,Shambhu rana , Narendra SHRIVASTAVA , Arvind tiwari , Shyam narayan SHRIVASTAVA ,Raj maurya
Choreographers Kanu Mukharji
Ramji Lamichane
Suraj Katoch
Art Pawan Raja
Assistant Choreographer Sonu Pritam
Dress Vidhya – Vishnu
Make-Up Bablu Panday
Hair Dresser Nargis
Still Photographer Pankaj Singh
Aerial Cinematographer Vinay Sharma
2nd Cinematographer Suraj Yadav
Associate Director Amresh Anand
Nitish R Yadav
Executive Creative Director Chirag Dutta Kashyap
Post Production Audiolab (Satish Poojari)
D. I. Inder Yadav
VFX Inder Yadav
Sujit Chaudhary
Background Music Aslam Sruti
Male Singer Khesari Lal Yadav
Subham Singh
Female Singer Priyanka Singh
Silpi Raj
Sound Designing & Mixing Dhiraj Poojari
Sfx Dhiraj Poojari
Abhisek Kadam
Treser Pravin S Rai
Editor Pravin S Rai
Trailer Vande Prasad
Pravin S Rai
2130cookie-checkRajaram Movie : – भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की ‘राजाराम’ का ट्रेलर रिलीज होते ही 20 घंटे में 10 लाख के पार

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index