Baby John Movie : Release Date 2024 , Cast Review , OTT Release & Song Review

Baby John : -वरूण धवन की बेबी जॉन एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन कलीज़ ने किया है और इसका निर्माण एटली , मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने जियो स्टूडियो , सिने 1 स्टूडियो और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस के तहत किया है। यह फिल्म एटली की तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है। अगर इस फ़िल्म में कलाकारो के बारे में बात करें तो इसमें वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही कीर्ति सुरेश, सलमान खान, वामिका गब्बी , पंकज त्रिपाठी, खुशी भारद्वाज और जैकी श्रॉफ भी हैं |

इस ‘Baby John’ ( बेबी जॉन ) फिल्म किस्टोरी एक बहुत लाजबाज और बेहतरीन कहानी को आधारित करके इसमें दिखाया जाएगा, जो कि आस – पास और के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पूर्व पुलिस अधिकारी है, जो अपनी बेटी को एक नए, शांत जीवन में सुरक्षित रखने के लिए अपने बैज को बेकर के एप्रन से बदलकर गायब हो जाता है। लेकिन जब उन्हें लगता है कि वे सुरक्षित हैं, तो पुराने दुश्मन पार्टी में घुस आते हैं,

जिससे बेबी जॉन को अपनी छोटी लड़की को उसके दफन अतीत के खतरों से बचाने के लिए फिर से काम पर लगना पड़ता है। बेबी जॉन कीर्ति सुरेश की हिंदी फिल्म डेब्यू है और इसमें वामिका गब्बी भी हैं , जो सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू कर रही हैं। बेबी जॉन एस. थमन की म्यूजिकल है। यह फिल्म एटली की तमिल फिल्म की थेरी की है जो साल 2016 की रीमेक है ।

 

Baby John Movie Story

इस ‘Baby John’ ( बेबी जॉन ) फ़िल्म कि स्टोरी की बात किया जाय तो, इस फ़िल्म में जो पहले एक पुलिस अधिकारी था, जो कि अपनी बेटी को सही परिवेश में पालने के लिए अपनी मौत का नाटक करता है और बेकर के रूप में काम करता है. जब बेबी जॉन के पुराने दुश्मनों को उसके बारे में पता चलता है तो उसके ऊपर जान का खतरा हो जाता है और अपनी बेटी को बचाने के लिए उसे दुश्मनों के साथ सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें 

Vishwam : Relese Date 11 अक्टूबर 2024 , निर्देशक, कास्ट और कहानी |जानें दर्शको की क्या उम्मीदें हैं इस फ़िल्म से क्या हैं ?

‘Baby John’ Film Cast & Crew

वरूण धवन की बहुप्रतीक्षित आगामी ‘Baby John’ ( बेबी जॉन ) फ़िल्म जिसमें की वरूण धवन इसमें मुख्य भूमिका के किरदार करते हुए नज़र आएंगी और इसमें सलमान खान, जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, राजपाल, यादव, वामिका गब्बी,, पंकज त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा , खुशी भारद्वाज ये कलाकार इस ‘Baby John’ ( बेबी जॉन ) फ़िल्म में किरदार निभा रहे हैं | इस फ़िल्म के निर्देशक कलीज ने किया है |

इसे भी पढ़ें 

Singham Again : 1 नम्बर 2024 को होगी रिलीज़, अजय देवगन के रणवीर सिंह बने हनुमान इसकी ‘Bhool Bhulaiya 3’ से होगी महाक्लैश

Cast 

  • Varun Dhawan as Baby John 
  • Keerthy Suresh
  • Wamiqa Gabbi
  •   Jackie Shroff
  • Rajpal Yadav
  • Sheeba Chaddha
  • Sanya Malhotra (special appearance)S
  • alman Khan (special appearance)

Baby John With Villain

 

बेबी जॉन फ़िल्म में खलनायक के रूप में जैकी श्रॉफ के खतरनाक और भयंकड़ लुक के रुप में ने सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एटली द्वारा निर्मित कहानी को वरुण धवन मुख्य भूमिका में के किरदार कर रहे हैं, यह फिल्म एक धमाकेदार एक्शन से भरपूर और ड्रामाटिक फ़िल्म होने का वादा करती है, और खलनायक के रूप में जैकी का दमदार और खतरनाक अवतार को देखकर दर्शकों भी बहुत ज्यादा रोमांचिक को और बढ़ा देता है। ‘बेबी जॉन’ फिल्म का इन्तज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं | 

इसे भी पढ़ें 

Royal Enfield Goan Classic 350 : नवम्बर 2024 दीवाली धमाकेदार ऑफर के साथ लॉन्च होने जा रही हैं, जानें इसके खूबियों के बारे में

‘Baby John’ Film Ke Song

इस Baby John ( बेबी जॉन ) फ़िल्म में जो कि थमन एस ने अपनी पहली एकल हिंदी फिल्म में साउंडट्रैक और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया। जिसमें की गायिका श्रेया घोषाल ने फिल्म में एक गाना गाया है।

Baby John Movie Release Date

Baby John

इस ‘Baby John’ ( बेबी जॉन ) वरूण धवन कि इस फ़िल्म दुनियाभर के सभी सिनेमाघरों में इसे क्रिसमस डे के मौके पर 25 दिसम्बर 2024 को रिलीज़ कर दिया जाएगा |

 

Baby John Film Details

Directed by Kalees
Screenplay by Kalees
Dialogues by Sumit Arora
Story by Atlee
Based on Theri (2016) by Atlee
Produced by Jyoti Deshpande
Murad Khetani
Atlee
Priya Atlee
Starring Varun Dhavan
Keerthy Suresh
Wamiqa Gabbi
Jackie Shroff
Salman Khan
Cinematography Kiran Koushik
Edited by Ruben
Music by Thaman S
Production companies Jio Studios
Cine1 Studios
A for Apple Productions
Release date 25 December 2024
Country India
Language Hindi
Bugdet 85 Crore 
2820cookie-checkBaby John Movie : Release Date 2024 , Cast Review , OTT Release & Song Review

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index