Game Changer : Release On 10th January 2025 , Cast , OTT Release And Budget Review

Game Changer : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण की आगामी फ़िल्म “Game Changer” ( गेम चेंजर ) आने वाली हैं , यह एक भारतीय तेलुगु -भाषा की राजनीतिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे S. Shankar ( एस. शंकर ) के द्वारा लिखा और निर्देशित किया है , जो कार्तिक सुब्बाराज द्वारा लिखी गई कहानी पर आधारित है । श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित इस ‘Game Changer’फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी , अंजलि , समुथिरकानी , एसजे सूर्या , श्रीकांत , प्रकाश राज , नस्सार, जयराम , नवीन चंद्रा , मुरली शर्मा और सुनील ये सभी लोग इस ‘Game Changer’ फ़िल्म में किरदार करने वाले हैं ।

इस ‘Game Changer’( गेम चेंजर ) फ़िल्म कि शूटिंग मुख्य फोटोग्राफी अक्टूबर 2021 में शुरू हुई और कई देरी के बाद इसी साल के जुलाई 2024 में समाप्त हुई। फिल्म को कई अलग – अलग स्थानों में शुटिंग किया गया जैसे कि हैदराबाद , न्यूजीलैंड , आंध्र प्रदेश , मुंबई और चंडीगढ़ जैसे शहरों में इस ‘Game Changer’ फ़िल्म कि शूटिंग किया गया हैं । और इस फ़िल्म का संगीत थमन एस के द्वारा तैयार किया गया है , छायांकन तिरू ने किया है और संपादन शमीर मुहम्मद ने किया है ।इस राम चरण की एक्शन ड्रामा ‘Game Changer’ ( गेम चेंजर ) को अगले साल को 10 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के समय पर रिलीज होने वाली है

Game Changer Teaser Release Date


इस फ़िल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी जो कि मुख्य भूमिका निभा रहें हैं, इस ‘Game Changer’ फिल्म का टीजर जो कि छठ पूजा पर्व के एक दिन बाद यानी कि 9 नवम्बर 2024 को लखनऊ में रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं | यह राम चरण की आगामी फिल्म एक व्यापक निर्माण यात्रा के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने एक अखिल भारतीय प्रचार अभियान शुरू किया है, जिसमें दक्षिण से परे दर्शकों को जोड़ने के लिए लखनऊ शहर को टीजर रीलीज करने के लिए उद्घाटन स्थल के रूप में चुना गया है। इस फ़िल्म को दर्शकों को बहुत दिनों से इंतजार करना पड़ रहा हैं |

राम चरण क्या किरदार निभाएंगे जानें

राम चरण इस फ़िल्म में डबल रोल का किरदार निभाने वाले हैं
और अप्पना राम नंदन, एक IAS ( आईएएस ) अधिकारी, सरकार के कामकाज के तरीकों को बदलने के लिए निष्पक्ष चुनावों की वकालत करके भ्रष्ट राजनेताओं से लड़ने का प्रयास करता है।

इसे भी पढ़ें

Vanvaas : 20 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रीलीज होने वाली हैं , इसे बनाने में कितना बजट का खर्चा हुआ जानें

Game Changer Movie Cast Roll Name

  • राम चरण दोहरी भूमिका में राम नंदन आईएएसऔर अप्पना, राम नंदन के पिता
  • कियारा आडवाणी
  • एसजे सूर्या
  • अंजलि
  • प्रकाश राज
  • नासिर
  • समुुथिराकानी
  • जयराम
  • नवीन चंद्र
  • मुरली शर्मा
  • श्रीकांत
  • सुनील
  • सुभलेखा

Game Changer Music Writer

Game Changer

इस ‘Game Changer’ फ़िल्म का साउंडट्रैक और स्कोर थमन एस के द्वारा लिखा और रचित किया गया है, जो उनके पहले संगीत सहयोग के साथ-साथ शंकर के साथ उनके दूसरे समग्र सहयोग के साथ है, बॉयज़ फ़िल्म जो कि बहुत साल पहले करीबन साल 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत करने के बाद । यह चौथी बार भी है जब शंकर अपने नियमित सहयोगी एआर रहमान के अलावा किसी अन्य संगीतकार के साथ काम कर रहे हैं । थमन एस ने लगभग 135 संगीतकारों की मदद से 14-15 जुलाई को साल 2021 को हैदराबाद में एक परिचय गीत की रचना किया और साथ ही इसका रिकॉर्डिंग की। फ़िल्म के ऑडियो अधिकार सारेगामा ने हासिल किए ।

Game Changer Movie Release Date

इस साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण कि आगामी फ़िल्म ‘Game Changer’ ( गेम चेंजर ) का रीलीज डेट तय कर दिया गया है इसे अगले साल के मकर संक्रान्ति के समय पर 10 जनवरी 2025 को दुनियाभर के सभी सिनेमाघरों में इसे रिलीज़ किया जाएगा | पहले इस फिल्म को क्रिसमस डे 2024 पर रिलीज़ करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अधूरे पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य के कारण इसके रीलीज के डेट को आगे बढ़ा दिया गया था |

इसे भी पढ़ें

Meta The Dazzling Girl : First Look Poster Out ,Release Date 2025 , Cast & Crew Review

Game Changer Movie All Details

Film Game Changer
Directed by S. Shankar
Screenplay by S. Shankar
Dialogues by Sai Madhav Burra
Story by Karthik Subbaraj
Cast Ram Charan
S. J. Suryah
Anjali
Kiara Advani
Samuthirakani
Srikanth
Sunil
Nassar
Jayaram
Naveen Chandra
Murali Sharma
Prakash Raj
Meka Srikanth
Harry Josh
Nalla Sreedhar Reddy Gabbar
Keshav Deepak
Dil Raju
Subhalekha Sudhakar
Rajshekhar Aningi
Sweta Maskare
Manda Varun
Cinematography S. Tirru
Edited by Shameer Muhammed
Casting by Sunny Saini
Music by S. Thaman
Production Design by Kolla Avinash
S.Rama Krishna
Monika Niggotre
Raveendar
Art Direction by Gayatri Shinde
Makeup Department Rohit Pandey
Pattanam Rasheed
Production Management Aatish Pawar
T. Venkata Kishore
Samarth Chauhan
Second Unit Director or Assistant Director Hisham Chotani
Production Companies Sri Venkateswara Creations
Zee Studios
Distributed by AA Films (North India)
Phars Film (International)
Studio YRF, Mumbai
Studio28, Bangkok
Art Department Nani Devarapali
Special Effects by Babu Tyagi
Visual Effects by Srirengaraj
Genre Film Sountrack
Label Saregama
Recorded Date 2021- 2024
Release date 10 January 2025
Country India
Language Telugu
Budget ₹200–400 Crore ( Expected )

इसे भी पढ़ें

https://mehraspark.com/baby-john-movie-release-date-2024-cast-review-ott-release-song-review/
https://mehraspark.com/moana-2-trailer-%e0%a4%8f%e0%a4%a1%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%8f-%e0%a4%a4/
5820cookie-checkGame Changer : Release On 10th January 2025 , Cast , OTT Release And Budget Review

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index