Baaghi 4 : टाइगर श्रॉफ कि मोस्ट वांटेड एक्शन फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया हैं , टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित आगामी फ़िल्म ‘ Baaghi 4’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ | टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफीशियल इंट्सग्राम प्रोफाइल पर 18 नवम्बर 2024 को सोमवार दिन अपनी फ़िल्म “बागी” फ्रेंचाइजी की चौथी सीरीज की घोषणा की हैं | इस नई आने वाली ‘ Baaghi 4’ फ़िल्म का निर्देशन ए हर्षा ( A Harsha ) कर रहे हैं और यह Baaghi 4 एक्शन फिल्म को दुनिया भर के सभी सिनेमाघरों इसे 5 सितंबर 2025 को को रिलीज़ किया जाएगा |
टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) ने अपने ऑफीशियल इंट्सग्राम हैंडल पर फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया हैं, और फर्स्ट लुक का पोस्टर देखकर लगता हैं कि टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) इस ‘Baaghi 4’ फ़िल्म में थोड़े डार्क वाला किरदार में दिखाए देंगे क्योंकि वह एक “खूनी मिशन” पर काम कर रहे हैं। इस बागी 4 फ़िल्म को Produced कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला और Warda Khan Nadiawala ( वर्धा खान नाडियाडवाला ) दोनों मिलकर इस फ़िल्म को प्रोड्यूस्ड कर रहे हैं |
Baaghi 4 First Look Out
टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) ने खुद अपने ऑफीशियल इंट्सग्राम हैंडल पर फर्स्ट लुक रिलीज़ किया है , फर्स्ट लुक पोस्टर में साफ – साफ दिखाए दे रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ टॉयलेट सीट बैठकर एक हाथ में खून से लथपथ चाकू को पकड़े हैं और दूसरे हाथ में शराब की बोतल को पकड़ कर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। और साथ ही उन्होंने अपने मुंह में एक सिगरेट लिऐ हुए हैं और इसमें पीछे पूरी दीवार , फर्श और उनके चेहरे पर खून के निशान हैं।
पोस्टर को देखकर यह भी लगता हैं की फर्श पर दो मृत व्यक्ति भी पड़े हुए हैं। पोस्टर पर यह भी लिखा होता है कि “This Time He Is Not The Same” ( इस बार वह वैसा नहीं है ) हैं | टाइगर श्रॉफ ने फर्स्ट लुक पोस्टर के कैप्शन लिखा है , “A darker spirit, a bloodier mission. This time he is not the same!” ( एक ज़्यादा काली आत्मा, एक ज़्यादा ख़ूनी मिशन। इस बार वह वैसा नहीं है! ) #साजिद नाडियाडवाला की #Baaghi4 @nimmaaharsha द्वारा निर्देशित हैं |
Tiger Shroff Baaghi File Series
टाइगर श्रॉफ कि पहली फ़िल्म बागी 29 अप्रैल 2016 में रिलीज़ किया गया था ,और इसका निर्देशक सब्बीर खान ने किया था | इसके बाद बागी फ़िल्म के सिक्वल बागी 2 जिसे 30 मार्च 2018 में रिलीज़ किया गया था , जिसे निर्देशित अहमद खान ने किया था | टाईगर श्रॉफ कि बागी 3 फ़िल्म को सभी सिनेमाघरों में 6 मार्च 2020 को रिलीज़ किया गया था और इसे निर्देशित अहमद खान ने ही किया था | अब लंबे समय के इन्तजार के बाद बागी फ़िल्म का पार्ट 4 आने वाली हैं, इस बागी 4 फ़िल्म को 5 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों रिलीज़ किया जाएगा |
इसे भी पढ़ें
Tehran Movie (2025) : Release date , Cast & Crew , Trailer, Story , Full Review
Baaghi 4 Release Date
टाइगर श्रॉफ कि सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा चर्चित फ्रेंचाइजी वाली थ्रिलर फिल्म बागी जिसके पहले ही 3 सिक्वल को रिलीज़ हो चुकी हैं, और यह बागी फ़िल्म के तीनों पार्ट जो कि दर्शकों काफी ज्यादा पसंद और बहुत ज्यादा रिस्पॉन्स मिला था इस बागी फ़िल्म के तीनो पार्ट पर, और अब जाकर बागी फ़िल्म चौथा पॉर्ट Baghi 4 ( बागी 4 ) आ रहा हैं |
टाईगर श्रॉफ ने अपने इंट्सग्राम हैंडल पर पोस्टर जारी किया है , जिसमें कि क्लियर हो चूका है,इस ‘Baghi 4’ को दुनियाभर के सभी सिनेमाघरों में इसे 5 सितंबर 2025 को रीलीज किया जाएगा | टाईगर श्रॉफ के फैंस ‘बागी 4’ को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं , कयोंकि इसके पहले बागी फ़िल्म पार्ट 2, 3 दर्शकों के द्वारा बहुत पसन्द किया गया था |
Baghi 4 Movie All Details
Film | Baghi 4 |
Directed by | A Harsha |
Writing Credits | Shiraz Ahmed ( Written by ) Rajat Arora Tasha Bhamra ( Screenplay ) Sparsh Khetarpal ( Screenplay ) Jung Hoon Han Sajid Nadiadwala ( Story ) |
Cast Name | Tiger Shroff Jimmi Shergill Sunny Hinduja jissu Sengupta Shabbir Ahluwalia Raj Zutshi Sai Keton Rao Megha Akash Sunny Yadav Mohd Talib Jahid D’cruz Arnob Khan Akib DJ Virus Shashikant Gupta Neel Vishal Mishra Aamir Naik |
Produced by | Sajid Nadiadwala Warda Khan Nadiawala |
Cinematography by | Santhana Krishnan Ravichandran |
Production Design by | Imran Manzoor |
Second Unit Director or Assistant Director | Pratyansha |
Sound Department | Parikshit Lalwani |
Stunts by | Craig Macrae Steven Ho Allan Amin |
Casting Department | Abhishek Thakur |
Country | India |
Language | Hindi |
Release Date | 5 September 2025 |
Budget | TBA |