Jaat Movie By Sunny Deol First Look Poster Release, Cast & Crew Review, Release Date 2025

Jaat Movie : – बॉलीवुड के सुपरस्टार सन्नी देओल की बहुप्रतीक्षित आगामी फ़िल्म ‘Jaat’ ( जाट ) बहुत जल्द ही आने वाली हैं, और इस ‘ Jaat’ फ़िल्म के निर्माता गोपीचंद मालिनेनी हैं | इस फ़िल्म का पोस्टर जो कि सन्नी देओल की 67th जन्मदिन के मौके पर बड़े पैमाने पर इस फ़िल्म का पोस्टर का रिलीज़ किया है | और यह ‘Jaat’ ( जाट ) फ़िल्म जो कि एक एक्शन, मनोरंजक, ड्रामाटिक फ़िल्म हैं | ‘Jaat’ ( जाट ) इस के निर्माता ने एक बयान में कहा है कि “हाई-ऑक्टेन ड्रामा” और “बड़े-से-बड़े एक्शन दृश्यों” वाली एक बहुत ही जबरदस्त फिल्म होने वाली और इस फिल्म का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया जानें वाला हैं

Jaat

Sunny Deol की ‘Jaat’ ( जाट ) फ़िल्म के निर्माता जो कि गोपीचंद मालिनेनी हैं और गोपीचंद मालिनेनी को डॉन सीनू, बॉडीगार्ड, बालुपु और वीरा सिम्हा रेड्डी जैसी तेलुगु एक्शन फिल्मों के निर्देशन के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं | गोपीचंद मालिनेनी के द्वारा लिखी गई फ़िल्म ‘Jaat’ ( जात ) में सन्नी देओल जो कि इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका का किरदार निभाने वाले हैं | और इस फ़िल्म में सन्नी देओल के अलावा बहुत सारे कलाकार भी किरदार निभाएंगे जैसे कि रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसांद्रा , सैयामी खैर, पृथ्वीराज, विनीत कुमार सिंह, मुश्ताक खान, दयानंद रेड्डी, मौमिता पाल, प्रशांत बजाज जैसे कई अच्छे कलाकार इस फ़िल्म में किरदार निभाएंगे |

 

Jaat Movie First Look Release

इस ‘ Jaat’ ( जाट ) फ़िल्म का फर्स्ट लुक को सन्नी देओल ( Sunny Deol ) के 67th जन्मदिन के मौके पर दर्शकों को बहुत बड़ा सरप्राइज देखने के लिए मिला था | जिसमे की उन्होंने को “बड़े पैमाने पर कार्रवाई के लिए राष्टीय परमिट वाले व्यक्ति के रूप में पेश किया गया हैं | और साथ ही में गहन लुक में दिखाया गया है और एक एक्शन से पूरी तरह से भरपूर ‘सामूहिक दावत’ का वादा किया गया है। और जैसा कि आप ऊपर के पोस्टर ( Photo ) में देख सकते हैं |

सन्नी देओल ( Sunny Deol ) का फर्स्ट लुक का पोस्टर जो कि 19 अक्टूबर 2024 को सन्नी देओल अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम प्रोफाइल से रिलीज़ किया गया था | और ‘jaat’ ( जाट ) फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी करने के बाद Sunny Deol के फैंस पोस्टर देखकर बहुत ज्यादा पसन्द किए और उनके फैंस इस फ़िल्म का इन्तज़ार बेसब्री से कर रहे हैं |

इसे भी पढ़ें 

Bagheera Kannada Movie 2024 , Release Date, All Cast Review, First Song “Rudhir Dhara” Details, Movie Budget

 

Jaat Movie Song

सनी देओल की बहुप्रतीक्षित आगामी फ़िल्म ‘Jaat’ ( जाट ) फ़िल्म का संगीत को मशहूर संगीतकार थमन एस ( Thaman S . ) ने फिल्म के लिए संगीत दिया है। Sunny Deol ( सनी देओल ) कि पिछली फ़िल्म ‘Gadar 2’ ( गदर 2 ) जो कि एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं | पिछले साल जब ‘गदर 2′ की ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस सफलता होने के बाद, अभिनेता ने जल्द ही इस एक्शन ड्रामा के लिए प्रसिद्ध तेलुगु फ़िल्म के मशहूर निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के साथ मिलकर काम किया है, और गोपीचंद मालिनेनी की ये पहली फ़िल्म बॉलिवुड के सुपरस्टार सनी देओल के साथ लेकर आ रही हैं |

इसे भी पढ़ें 

Baby John Movie : Release Date 2024 , Cast Review , OTT Release & Song Review

 

Jaat Movie All Cast & Crew Name

  • Sunny Deol
  • Vinit kumar singh
  • Randeep Hooda
  • Prithviraj
  • Saiyami Khair
  • Mushtak Khan
  • Maumita Pal
  • Prashant Bajaj
  • Regina Cassandra
  • Dayanand Reddy

Jaat Movie Release Date

Sunny Deol ( सन्नी देओल ) की ‘Jaat’ ( जाट ) को गोपीचंद मालिनेनी ने किया है | और ‘Jaat’ ( जाट ) फ़िल्म के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए कमर कस रहे हैं, कयोंकि सन्नी देओल पाजी की हर फ़िल्म ब्लॉकबस्टर होती हैं और उसी तरह से यह फ़िल्म भी एक्शन, मनोरंजक ड्रामाटिक फ़िल्म होने वाली हैं, और इस फ़िल्म को गणतंत्र दिवस के समय पर 24 जनवरी 2025 को दुनियाभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ने कहा, “मैत्री प्रोडक्शन और सनी देओल को लगता है कि गणतंत्र दिवस इस एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म के आने का सही समय है। और इसमें सनी देओल जो मुख्य भूमिका में किरदार निभा रहे हैं और उनके किरदार में जाट के बड़े-से-बड़े गुण होंगे।

Jaat Movie All Details

 

 

Film

Jaat
Director by Gopichand Malineni
Produced by T.G. Vishwa Prasad
Y. Ravi Shankar
Naveen Yerneni
Starring Sunny Deol
Vinit kumar singh
Randeep Hooda
Prithviraj
Saiyami Khair
Mushtak Khan
Maumita Pal
Prashant Bajaj
Regina Cassandra
Dayanand Reddy
Music by Thaman S.
Cinematography by Rishi Punjabi
Editing by Navin Nooli
Special Effects by Babu Tyagi
Visual Effects by Shreeram Nagineni
Camera and Electrical Department Krushna Shubhash
First Look Poster Release 19 October 2024
Release Date 24 January 2025 ( Expected )
3170cookie-checkJaat Movie By Sunny Deol First Look Poster Release, Cast & Crew Review, Release Date 2025

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index