King Movie :- ‘King’ फ़िल्म बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के आगामी फिल्म ‘किंग’ ( King ) जो कि सुजॉय घोष ने ‘किंग ’ का कहानी को निर्देशन किया हैं, वहीं बात करें की पठान मूवी को सिद्धार्थ आनंद ने निर्माण किया था | इस ‘किंग’ शाहरूख खान की अपनी बेटी सुहाना खान भी होंगी, यह फ़िल्म शाहरूख खान और अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली फिल्म होने वाली हैं | ऐसे तो सुहाना खान ने ज़ोया अख्तर की द आर्चीज से अपने अभिनय करियर की पहली शुरुआत की थी ,जिसमें सुहाना खान ने बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी शामिल थे |
‘किंग’ फ़िल्म में सुपर स्टार शाहरूख खान , अपनी बेटी सुहाना खान के गुरु की भुमिका में किरदार निभाएंगे | ‘किंग’ फ़िल्म की कहानी प्रशंशित एक्शन फिल्म लियोन की कहानी पर आधारित होगी |
इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन भी इस फिल्म में किरदार करेंगे | यह फिल्म जो कि मुख्य नायक में बॉलीबुड के सुपरस्टार शाहरुख खान कर रहे हैं, इसलिए इस फ़िल्म में शानदार मनोरंजक, रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और भावनात्मक मूवी होने वाली हैं| ‘king’(किंग) फिल्म की अगर रिलीज़ की बात किया जाय तो इस फ़िल्म का कहानी अगले साल 2026 में होने वाली हैं | और उसके शिष्य की कहानी है जो की एक खतरनाक सफर निकलते हैं |
‘किंग’ फ़िल्म को साइन करते समय शाहरूख ने कहा ?
शाहरूख खान ने जब ‘किंग’ फिल्म को साइन करते समय बताया कि , जब मैंने पठान और डंकी दोनों फिल्म को पिछले साल पुरी की है | यह बात लोकार्नो फ़िल्म फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए. नाज़ारो के साथ लाइव आकर एक साथ बैठकर बातचीत के दौरान कहे | अब यह फिल्म जो की एक खास तरह की फिल्म है जो मैं करना चाहता हूं। शायद ही यह उम्र पर केंद्रित हो , लेकिन मुझे यह कुछ ऐसा ही करना है | जिसे मैं 7 साल से करने की कोशिश कर रहा हूं। एक दिन, मैंने अपने ऑफिस में सुजॉय घोष से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘सर, मेरे पास एक विषय है।
इसे भी पढ़ें
‘किंग’ की शुटिंग कब से हैं ?
‘किंग’ फ़िल्म की शुटिंग अक्टूबर में शुरु होने की उम्मीद है | इस फ़िल्म का पहला शेड्यूल इसी अगले साल के जनवरी महीनों में बुडापेस्ट में शुरू होगा | अब्बास टायरवाला ने ‘किंग ’ (king) फिल्म के संवादों का पहला ड्राफ्ट पहले ही पूरा कर लिया है।
‘King’ Film Release Date
‘किंग’ ( King ) के रिलीज़ डेट को लेकर दावा किया गया हैं ,की शाहरूख खान और अपनी बेटी सुहाना खान की इस ‘किंग’ ईद 2026 में जाकर सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती हैं, हालांकि इस फ़िल्म की रिलीज डेट का आधारिक पुष्टि होना अभी बाकी हैं |
किंग फिल्म किस पर आधारित है |
‘king’ ( किंग ) फिल्म एक आगामी हिंदी भाषा मूवी हैं जिसमें बॉलीबूड के सुपरस्टार शाहरुख खान मुख्य भूमिका में निभा रहे हैं और साथ में शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान भी इस फ़िल्म में नज़र आएंगी | ‘किंग’ मूवी की कथित तौर पर यह फिल्म एक गुरु और और उसके शिष्य की कहानी है जो की एक खतरनाक सफर निकलते हैं | और रास्ते में अचानक से वे सभी बधाओ को पार करने के लिए खुद को चरम जीवित स्तिथियों में धकेलते हैं| किंग फिल्म की कहानी इसी तथ्य पर आधारित है |
इसे भी पढ़ें
‘किंग’ फ़िल्म के कलाकारो , निर्देशन और निर्माण के बारे में जानें
‘किंग’ फ़िल्म में बॉलिवुड के कई सुपरस्टार सितारे होंगे जैसे की शाहरूख खान और उनकी अपनी बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन तथा इस फ़िल्म अभय वर्मा भी रहेंगे जो की शाहरूख खान के बेटी सुहाना खान के प्रेमी कर किरदार निभाएंगे | सुजॉय घोष के निर्देशित ‘किंग ’ फ़िल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद करेगें |
‘King’ Film All Makers
Movie | King |
Directer by | Sujoy Ghosh |
Writer | Sujoy Ghosh |
Produced by | Siddharth Anand ,Gauri Khan , Shahrukh Khan ,Manish Sharma |
Music By | Anirudh Ravichander |
Castn | Mukesh Chhapra , Sunny Dagar ,Navneet Ranga |
Cast | Shahrukh Khan , Suhana Khan , Abhishek Bachchan,Abhay Verma,Fahim Fajli |