Navratri 2024 : नवरात्रि 2024 में कब से शुरू हैं नवरात्रि पूजा शुरू करने का समय कब से है , नवरात्रि किस लिए हर साल अक्टूबर के महीनों में ही पूजा होती हैं क्यों, नवरात्रि पूजा जिसे श्राद्ध नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है , भारत देश में हार साल मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण हिंदू धर्म का त्योहार हैं , जो देवी मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित करती हैं l नवरात्रि पूजा जो इसे नौ दिन तक होता हैं l यह नौ दिवसीय पूजा जो आमतौर पर इसे आश्विन के चंद्र महिने के दौरान मनाया जाता है, जिसे लोग आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से सितम्बर ( September ) और अक्टूबर (October ) महिने के में बीच आता है ||
हर साल मे मनाए जाने वाला चार नवरात्रि आते हैं पहली नवरात्रि जो की हिंदी महीने इसे माघ ( सर्दियों ) के महीनों आता है , दूसरी नवरात्रि चैत्र ( बसंत ) , तीसरी नवरात्रि जो कि आषाढ़ ( मानसून ) और चौथी नवरात्री जो की शरद या शारदीय ( शरद ऋतु ) इन सभी नवरात्री को हार वर्ष मनाया जाता है, लेकिन इनमें से शरद या शारदीय नवरात्रि को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है जिसे अक्सर सबसे महा महा नवरात्री के नाम से जाना भी जाता है ,जो की हर वर्ष सितम्बर या अक्टूबर के महीनों में मनाया जाता है l
इस महा त्योहार को दसवें दीन को दशहरा के साथ समाप्त (खत्म ) हो जाता है, जिसे हम लोग विजय दशमी के नाम से जानते हैं , जो की इस त्योहार का अंत हैं ll
दुर्गा पूजा ( दशहरा ) क्यों मनाया जाता है ?
दुर्गा पूजा इसलिए मनाया जाता है कि यह काल देवी दुर्गा मां और महिषासुर के बिच हुई महा भीषण युद्ध का स्मरण कराता है , जो नौ दिनों तक चलता रहा था , इसलिए हर वर्ष इसे नवरात्री के में मनाया जाता है , और इसे दशवे दिन राक्षस महिषासुर की बुरी तरह से पराजय ( हार ) हो जाती हैं इस तरह से राक्षस महिषासुर की अंत के साथ समाप्त हो जाती हैं l यह जीत बुराई पर से अच्छाई की जीत का प्रतीक होती हैं ||
इस महा नवरात्रि त्योहार में उपवास, रात्रि जागरण, कन्या पूजा और हवन जैसे बहुत सारे कार्य के साथ अनुष्ठान भी शामिल होगा l हर वर्ष की तरह इस वर्ष ( 2024 ) में भी शारदीय नवरात्रि गुरुवार 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर दीन शनिवार को संपन्न हो जाएगी और उसी दीन से दशहरा मनाया जाएगा l ऐसा माना जाता है कि ये सभी देवी – देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हैं क्योंकी इसका कारण है कि देवी मां पृथ्वी पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं .
नवरात्री का दिन और समय
इस वर्ष 2024 में नवरात्री 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को शुरू होकर यह नवरात्री नौ दिन तक होती रहेगी , जो की 12 अक्टूबर दिन शनिवार तक मनाई जाएगी , और जिसमें की जीवंत और आध्यात्मिक रूप से अति महत्वपूर्ण अनुष्ठानों की एक महा श्रृंखला भी शामिल होगी l यह नवरात्री पूजा का दिन 3 अक्टूबर को शुभ घटस्थापना मुहूर्त सुबह 6:30 बजे लेकर से 7:31 बजे के बीच होगा, ओर इसके बाद दोपहर 12:03 बजे से 12:51 बजे तक अति शुभ मुहूर्त रहेगा । यह त्यौहार आधिकारिक तौर पर 3 अक्टूबर को घटस्थापना और शैलपुत्री पूजा के साथ शुरू होगा और 12 अक्टूबर को दशहरा समारोह के साथ समाप्त होगा।
मां दुर्गा से जुड़ी कथा तथ्य
मां दुर्गा ने एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार यह माना जाता है कि , राक्षस महिषासुर को भगवान ब्राह्म से यह वरदान मिला था , की कोई भी उस राक्षस महिषासुर को देवता, दानव या फिर कोई भी मनुष्य उस महिषासुर राक्षस को नहीं मार सकता हैं l इस वरदान के कारण राक्षस महिषासुर ने पृथ्वी पर बहुत ज्यादा आतंक और तबाही मचाया , और फिर कुछ दिनों के बाद उस महिषासुर राक्षस को खत्म करने के मां दुर्गा की जन्म हुआ l और यह नौ दिनों तक मां दुर्गा और महिषासुर राक्षस के बिच युद्ध चला और अंत में मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध कर दिया और बुराई पर अच्छाई की पराजय हो गया ||
मां दुर्गा के नौ स्वरूप जिनकी पूजा की जाती हैं
- मां शैलपुत्री
- मां ब्रह्मचारिणी
- मां चंद्रघंटा
- मां कुष्मांडा
- मां स्कंदमाता
- मां कात्यायनी
- मां कालरात्रि
- मां महागौरी
- मां सिद्धिदात्री
इसे भी पढ़ें
Agni Movie (2024) : Release date , Cast, Ott Review , Trailor, 2024
Good information