Vanvaas : 20 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रीलीज होने वाली हैं , इसे बनाने में कितना बजट का खर्चा हुआ जानें

Vanbaas :- नाना पाटेकर की पारिवारिक बहुप्रतीक्षित आगामी फ़िल्म “Vanvass” ( वनवास ) बहुत जल्द ही रीलीज होने वाली है | इस “Vanvaas” फ़िल्म का टीजर जो कि 29 अक्टूबर 2024 को Zee Studios ( जी स्टूडियोज़ ) के ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है | और इस “Vanvaas” फ़िल्म के कहानी के निर्माता और निर्देशक दोनों ही अनिल शर्मा खुद कर रहे हैं | अनिल शर्मा गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी फिल्मों में अपनी प्रभावशाली कहानी कहने के लिए जाने वाले मशहूर हैं और अनिल शर्मा इस मार्मिक कहानी के लिए ज़ी स्टूडियोज़ के साथ फिर से जुड़ कर हैं।

इस फिल्म को जल्द ही लाने के तैयारी हो रही हैं | “Vanvaas” ( वनवास ) टीजर देखने के बाद यह पता चलता है कि जब फ़िल्म टीज़र की शुरुआत होती है तो एक दिल को छू लेने वाले संदेश से होती है, जिसमें लिखा है, “कुछ कहानियाँ हमें परिवार के और करीब ले आती हैं। और इसमें यह भी बताया जाता है कि अपने ही देते हैं अपनो को वनवास ” |

इस “Vanvaas” ( वनवास ) फ़िल्म कि कहानी टीजर देखकर यह लगता है कि जिसमें कि पारिवारिक बंधन, सम्मान और बलिदान पर केंद्रित एक भावनात्मक यात्रा दिखाई गई है। इस त्यौहारी सीज़न में, दिल को छू लेने वाली और इस ली भावनाओं से भरी एक यात्रा के लिए तैयार हो जाइए और इस “Vanvaas” ( वनवास ) फ़िल्म इसमें दिग्गज नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा हैं, जो कि मुख्य भूमिका और साथ ही में पारिवारिक रिश्तों की जटिलताओं और प्रियजनों के लिए किए गए त्याग को दर्शाते हुए किरदार निभा रहें हैं।

Vanvaas Movie Story

इस “Vanvaas” ( वनवास ) फिल्म का टीज़र जब शुरू होता है तो एक श्लोक से शुरू होता है , जो कहता है कि एक पिता भगवान के बराबर होता है। इस फ़िल्म में नाना पाटेकर के किरदार को एक धार्मिक यात्रा पर फंसे हुए देखें जाते हैं। और ऐसा लगता है , कि वह अपने बेटे को बुलाता है, लेकिन कोई भी उनके बचाव में नहीं आता है। और टीजर के माध्यम से देखते हैं, तो हम उत्कर्ष शर्मा को एक मंदिर में प्रार्थना करते हुए देखते हैं। और इसके बाद, हम चौंकाने वाले रूप से नाना पाटेकर के किरदार का अंतिम संस्कार देखते हैं।

टीज़र नाना पाटेकर द्वारा अपने बेटे से यह पूछने के साथ समाप्त होता है , जब नाना पाटेकर अपने बेटे से यह बोलते हैं कि “पूरी जिंदगी दी ही बाबू ने, डेढ़ बित्ता के थे जब पैदा हुई हों उसी वक्त अगर फेंक देते कूड़े के ढेर में तो ” और इस “Vanvaas” ( वनवास ) फिल्म की टैगलाइन संकेत देती है कि कभी-कभी किसी के परिवार के सदस्य उन्हें वनवास में भेजने के लिए जिम्मेदार होते हैं, जो रामायण में भगवान राम के 14 साल के वनवास को उनकी सौतेली माँ कैकेयी को दिए गए वचन के रूप में संदर्भित करता है।

इस “Vanvaas” फ़िल्म का फर्स्ट टीजर जो कि 1 मिनट 26 सेकेंड का था | इसे Zee Studios के यूटयूब चैनल से रिलीज़ किया गया था | 

इसे भी पढ़ें

Meta The Dazzling Girl : First Look Poster Out ,Release Date 2025 , Cast & Crew Review

Vanvaas Cast Review

इस “Vanvaas” ( वनवास ) फ़िल्म एक आगामी बॉलीवुड फिल्म है, जिसका निर्देशक और डायरेक्टर दोनों ही अनिल शर्मा द्वारा किया जा रहा है, डायरेक्टर अनिल शर्मा जिन्होनें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और ‘ग़दर 2’ जैसे फिल्मों का निर्माण किया था। इस वनवास फिल्म में नाना पाटेकर, खुशबू सुंदर, उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव और सिमरन कौर जैसे मशहूर कलाकार इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका के किरदार में नज़र आएंगे।

Vanvaas Movie Release Date

Vanvaas

इस “Vanvaas” फ़िल्म में नाना पाटेकर और और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा जो कि इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका का किरदार निभा रहे हैं | इस “वनवास” फ़िल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म क्रिसमस डे के पांच दिन पहले यानी कि इसे 20 दिसम्बर 2024 को दुनियाभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म को दर्शक लोग देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं |

Vanvaas Movie All Details

Film Vanvaas
Directed by Anil Sharma
Writing credits Anil Sharma
Amjad Ali
Sunil Sirvaiya
Starring Ashwini Kalsekar
Nana Patekar
Utkarsh Sharma
Rajpal Nauranga Yadav
Khushbu Sundar
Simrat Kaur
Muneesh Sappel
Produced by Anil Sharma
Suman Sharma
Rana Bhatia ( Executive producer )
Rohit Choudhary ( Co – Producer )
Gaurav Agrawal ( Co – Producer )
Kamlesh Kanungo ( Co – Producer )
Jawahar Lal ( Co – Producer )
Music by Mithun Sharma
Editing by Sanjay Sankla
Production Management Alex Anthony Fernandes
Production Design by Muneesh Sappel
Cinematography by Kabir Lal
Set Decoration by Bhupesh Salaskar
Second Unit Director or Assistant Director Hidayat Khan ( Second Unit Director ) Hanish Lamba ( Associate Director )
Art Department Abu ( Welder )
Balkrishna Chauhan ( Carpenter )
Vijay Gupta ( Set Dresser )
Tarun Insan ( Assistant Art Director ) Prakash jangir ( Chief Assistant Art Director )
Shambhu Jha ( Constrruction Coordinator )
Anil Mourya ( Property Master )
Kiran Patel ( Set Painter )
Sumer Rai ( Props )
Sandeep Rajbhar ( Set Painter) Chaturbedi Roli ( Props )
Mahi Sharma ( Props )
Raju Sharma ( Set Dresser)
Ganesh Vellaiswami ( Carpainter)
Laljit Yadav ( Set Dresser )
Visual Effects by Bhavesh Khedekar
Shivkumar Patel
Camera and Electrical Department Virendra Gupta Brijesh
Kumar Tapas
Language Hindi
Country India
Release Date 20 December 2024

इसे भी पढ़ें

Meta The Dazzling Girl : First Look Poster Out ,Release Date 2025 , Cast & Crew Review

Moana 2 Trailer: एडवेंचर के लिए हो जाइए तैयार, एनिमेटिड फिल्म ‘मोआना 2’ ( Moana 2 )का ट्रेलर जारी, इस दिन होगी रिलीज।

 

5710cookie-checkVanvaas : 20 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रीलीज होने वाली हैं , इसे बनाने में कितना बजट का खर्चा हुआ जानें

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index