War 2 ( 2025 ) : Hrithik Roshan Movie War 2 Release Date , OTT Release, Cast & Crew , Trailer, Story Review

War 2 : वॉर 2 एक आगामी हिंदी भाषा की फिल्म हैं , जिसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर दो सुपरस्टार इस ‘War 2’ फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले हैं | यह ‘War 2’ ( वॉर 2 ) फ़िल्म एक एक्शन थ्रिलर मूवी होनी वालीं है | इस फ़िल्म को अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया है | बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों के दो सबसे बड़े सुपरस्टार एक साथ एक शानदार एक्शन थ्रिलर सीक्वेंस शूट करने जा रहे हैं, जिसे जब दर्शक लोग बड़े पर्दे पर देखेंगे तो उनके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस फ़िल्म की बड़े क्लाइमेक्स की शुटिंग मुम्बई की जाएंगी | यह अगले साल 2025 की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म होनी वालीं है |

यह War 2 फ़िल्म जो कि वॉर ( War ) का सिक्वल पार्ट हैं , जब ‘War’ ( वॉर ) फ़िल्म को 2019 में रिलीज़ किया गया था, तो दर्शकों के द्वारा बहुत पसन्द किया गया हैं , जिससे यह फ़िल्म 300 करोड से अधिक की कमाई की हैं | War ( वॉर ) फ़िल्म में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका का किरदार निभाए हैं। जबकि वॉ उपर फ़िल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है तथा निर्माण आदित्य चोपड़ा के द्वारा किया गया था |

इस War 2 ( वॉर 2 ) फिल्म में ऋतिक रोशन जो कि मेजर कबीर धालीवाल की अपनी भूमिका को दोहराते हुए नज़र आएंगे, वहीं जबकि एनटीआर जूनियर अपना हिंदी डेब्यू का किरदार करेंगे और कियारा आडवाणी भी इस वॉर 2 फ़िल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। कियारा आडवाणी वॉर फिल्म में जिसे सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 2019 की एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी मुख्य क़िरदार निभाए हैं |

War 2 Shuting Location

War 2 फ़िल्म को अप्रैल 2023 में वॉर 2 के शीर्षक के तहत घोषित किया गया हैं , जिसे प्रमुख फोटोग्राफी अक्टूबर 2023 में शुरू हुई और इस फ़िल्म को अलग – अलग शहरों में इसे शूट किया जा रहा हैं जैसे मुंबई , सलामांका , अबू धाबी , कश्मीर और इटली ( वेनिस , लेक कोमो , टस्कनी , नेपल्स , सोरेंटो प्रायद्वीप और अमाल्फी तट ) में शूट किया गया है। इस War 2 फिल्म का संपादन आरिफ शेख ने किया है, जबकि इसमें संगीत प्रीतम ने दिया है , और छायांकन बेंजामिन जैस्पर ने किया है और संवाद अब्बास त्रिवेवाला ने लिखे हैं ।

इसे भी पढ़ें 

Thandel ( 2025 ) : नागा चैतन्या और साई पल्लवी की सी Thandel फिल्म इस दिन होगी रिलीज़ , कास्ट और ओटीटी रिलीज़ , कहानी , ट्रेलर रिव्यु

War 2 Cast Roll Name

  • मेजर कबीर धालीवाल के रूप में रितिक रोशन
  • एनटी रामा राव जूनियर मुहम्मद वज़ीम अली खान के रूप में
  • अनिल कपूर
  • कियारा आडवाणी
  • कर्नल सुनील लूथरा के रूप में आशुतोष राणा

ऋतिक रोशन को पहली वॉर फिल्म में मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका निभाने के लिए चुना गया । और अब War 2 ( वॉर 2 ) फ़िल्म में तेलुगु अभिनेता एनटी रामा राव जूनियर को खलनायक के रूप में चुना गया हैं , और इसमें कियारा आडवाणी को मुख्य अभिनेत्री के रूप में चुना गया। आशुतोष राणा को कर्नल सुनील लूथरा की भूमिका का किरदार निभाने वाले हैं । अनिल कपूर को इस फ़िल्म महत्वपूर्ण भूमिका का किरदार निभाने के लिए चुना गया हैं |

War 2 Release Date

War 2

इस War 2 ( वॉर 2 ) फ़िल्म में ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर कि बहुप्रीक्षित फ़िल्म वॉर 2 को सभी सिनेमाघरों में इसे भारतीय स्वतंत्रता दिवस केशुभ अवसर पर 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है | इस फ़िल्म को यश राज फिल्म्स के बैनर तले इसका किया गया हैं |

War 2 Song Details

इस वॉर 2 फ़िल्म में प्रीतम को साउंडट्रैक बनाने के लिए फ़िल्म के मेकर्स ने काम पर रखा गया हैं , और तनुज टिकू ने पृष्ठभूमि स्कोर की रचना की करने के लिए रखा गया है | दोनों मिलकर इस फ़िल्म के लिए सॉन्ग को तैयार कर रहे हैं , दोनों पिछले ब्रह्मांड किस्त टाइगर 3 फिल्म के बाद फिर से मिल गए हैं |

War 2 Movie All Details

Movie War 2
Directed by Ayan Mukerji
Screenplay by Shridhar Raghavan
Dialogues by Abbas Tyrewala
Story by Aditya Chopra
Produced by Aditya Chopra
Starring Hrithik Roshan
N.T. Rama Rao Jr.
Kiara Advani
Release Date 14 August 2025
Cinematography by Benjamin Jasper
Edited by Aarif Sheikh
Music by Pritam ( Song )
Tanuj Tiku ( Score )
Production Company Yash Raj Films
Distributed by Yash Raj Films
Language Hindi
Country India
Budget 200 Crores
इसे भी पढ़े 

Agni Movie (2024) : Release date , Cast, Ott Review , Trailor, 2024

10110cookie-checkWar 2 ( 2025 ) : Hrithik Roshan Movie War 2 Release Date , OTT Release, Cast & Crew , Trailer, Story Review

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index