Zero se restart Movie ( Dec 2024 ) – Trailer, Star Cast & Crew , Release date, Full Reviews

Zero Se Restart ( जीरो से रीस्टार्ट ) : टीजर में विधु विनो चोपड़ा लोगों से पहले के 20 सेकेंड में अपने पहले सपने के बारे में सोचने के लिए कहते हैं, ‘इस अंधेरे में आप 20 सेकेंड के लिए सोचिए जब आपने अपना पहला सपना देखा था। तो आपने कभी ये नहीं सोचा होगा और मां ये नहीं कहा होगा कि मां मैं एक्टर बनूंगा और गरीबों को तम्बाकू बेचूंगा। आप ऐसा कहते तो मां आपको एक चांटा मारती। 

डॉक्टर बनूंगा मां और गरीबों को लूटूंगा। मैं गलत दवाइयां देकर पैसे कमाऊंगा। या मैं इंजीनियर बनूंगा। रेत डालूंगा सीमेंट में और बहुत कमाई करूंगा। या मां मैं IAS ऑफिस बनूंगा और इतना करप्ट बनूंगा कि पूरा का पूरा देश बेच डालूंगा।’

विधू विनोद चोपड़ा की पिछले साल ’12वीं फेल‘ रिलीज हुई थी। जिसमें विक्रांत मैसी ने IPS मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया था तो मेधा शंकर ने श्रद्धा जोशी का। वहीं इनके अलावा अनंत जोशी, अंशुमान पुष्कर, गीता अग्रवाल शर्मा जैसे तमाम कलाकार नजर आए थे। थिएटर में तो इसे उतनी पब्लिक नहीं मिली। लेकिन ओटीटी पर इसने तहलका मचा दिया था और लोगों के दिलों में हमेशा याद रहेगा। और अब डायरेक्टर ‘जीरो से रीस्टार्ट’ लेकर आ रहे हैं। जिसके टीजर के साथ-साथ उन्होंने रिलीज डेट भी बता दी है।

जीरो से रीस्टार्ट’ में दिखी ’12वीं फेल’ की झलक

टीजर में ’12वीं फेल’ के उस सीन की भी झलक दिखाई जाती है, जब मनोज अपना रिजल्ट देखता है और उसे श्रद्धा बताती है कि वह सेलेक्ट हो गया है। इस पर वॉइस ओवर होता है, ‘आपने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा। आज वापस उस पल पर चलते हैं। जब हमने अपना पहला सपना देखा था। जो शायद हम भूल चुके हैं। चल जीरो पर चलते हैं। चल यार खुद से मिलते हैं

तू हंसकर जी या रोकर जी। एक उम्र तक तो मुझको जीना है। जो के पीछे भागे तू। हर मोड़ पर झूठ को सहना है। जब आज नहीं कल मरना है। किस बात से इतना डरना है। चल फिर खुशियों से मिलते हैं। चल यार फिर खुद से मिलते हैं। चल वापस उस जीरो पर चलते हैं। ‘

कब रिलीज होगी जीरो से रिस्टार्ट?

विधु विनोद की ‘जीरो से रिस्टार्ट’ के टीजर को देखने के बाद, फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

जीरो से रीस्टार्ट का विश्व प्रीमियर 21 नवंबर को गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में होगा, जबकि फिल्म 13 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।स्क्रीन की शुभ्रा गुप्ता ने लिखा था, “विक्रांत मैसी अभिनीत यह फिल्म जमीनी हकीकत के काफी करीब है, जिसमें ऐसे किरदार हैं जिन्हें देखकर आपको लगता है कि वे सड़क से भटक कर आए हैं, जो प्रेरणा के साथ जीवन के सबक सिखाते हैं।”

इसे भी पढ़ें 

Welcome to the jungle ( 2024 ) : Release date 2024, Cast & Crew review, Story & Full details , budget

विधु विनोद चोपड़ा ने समझाया जीरो का अर्थ

बुधवार, 13 नवंबर को इंस्टाग्राम पर टीज़र शेयर करते हुए, चोपड़ा ने दर्शकों को अपने “शून्य” पलों को फिर से देखने के लिए आमंत्रित करते हुए ज़ीरो से रीस्टार्ट की थीम पेश की – उनके जीवन का वह समय जब उन्होंने पहली बार बड़े सपने देखने की हिम्मत की। फिल्म के बारे में बोलते हुए, विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, ‘हम में से प्रत्येक के पास एक ‘शून्य’ पल होता है। एक ऐसा बिंदु जहां हमने वास्तव में शुरुआत की, मासूमियत और शिद्दत के साथ। यह फिल्म उस सपने का जश्न मनाती है और याद दिलाती है कि रीस्टार्ट करने में कभी देर नहीं होती।’

Movie Full details & Reviews

Zero Se Restart

MovieZero se restart
BannerVidhu Vinod Chopra Productions
StatusCompleted
Release Date13 December 2024
GenreDrama
ProducerVidhu Vinod Chopra
Star CastVidhu Vinod Chopra, Vikrant Massey
Music DirectorShantanu Moitra
LanguageHindi
DirectorVidhu Vinod Chopra , Jaskunwar Kohli
LyricistShantanu Moitra
Shooting Location(City & Country)India
SoundManav Shrotriya
Music CompanyT-Series

इसे भी पढ़ें

8750cookie-checkZero se restart Movie ( Dec 2024 ) – Trailer, Star Cast & Crew , Release date, Full Reviews

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index