Bhoot Bangla ( 2026 ) : Akshay Kumar Horror Comedy Bhoot Bangla Release Date Announcement , Cast & Crew, Story And Budget Review

Bhoot Bangla : अक्षय कुमार ने अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फ़िल्म ‘Bhoot Bangla’ ( भूत बंगला) कि रिलीज़ का डेट कर दिए खुलासा | इस ‘Bhoot Bangla’ हिंदी भाषा कि आगामी फ़िल्म हैं , इस फ़िल्म को निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे और इस फ़िल्म को अक्षय कुमार , शोभा कपूर और एकता आर कपूर प्रोड्यूस करने वाले हैं |

अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भूत बंगला फ़िल्म का फर्स्ट पोस्टर 10 दिसंबर 2024 को रिलीज़ किया हैं, जिसके कैप्शन में लिखा हुआ हैं “आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी #भूत बांग्ला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा @priyadarshan.official के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को! तब तक के लिए आपको शुभकामनाएं चाहिए”

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता परेश रावल , गोवर्धन असरानी , राज्यपाल नौरंगा यादव और वामिका गब्बी जैसे कलाकारों इस भूत बंगला फ़िल्म में किरदार में दिखाए देंगे | इस फ़िल्म को सभी सिनेमाघरों में इसे 2 अप्रैल 2026 को रीलीज किया जाएगा , जिसे निर्देशित प्रियदर्शन कर रहे हैं |

Bhoot Bangla Movie First Poster Release Date  

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भूत बंगला फिल्म का मोशन पोस्टर अपने फैन्स के लिए शेयर किया हैं | भूत बंगला के फर्स्ट पोस्टर के तस्वीर में अक्षय कुमार को हाथ में एक लालटैन को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें कि एक काली बिल्ली खड़ी है। “मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद, हर साल! इस साल भूत बंगला के पहले लुक के साथ जश्न मना रहा हूं ! | प्रियदर्शन के साथ 14 साल के बाद फिर से काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं,”

भूत बंगला फ़िल्म के एक्टर अक्षय कुमार ने फर्स्ट लुक एक छोटा सा क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें की अक्षय कुमार वो दूध पीते हुए नजर आ रहे हैं और उनके कंधे पर एक काली बिल्ली बैठी हुई है।

डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ एक्टर अक्षय कुमार ने पहले ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’, ‘भागम भाग’ और ‘गरम मसाला’ जैसे अन्य फिल्मों में साथ मिलकर काम कर चुके हैं। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन दोनों साथ मिलकर ये आखिरी बार फिल्म ‘खट्टा-मीठा’ में नजर आए थे। इस फ़िल्म के अनाउंसमेंट के बाद से अक्षय कुमार के फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को रहीं हैं । अक्षय कुमार और प्रियदर्शन दोनों 14 साल बाद 7वीं बार साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें 

Nakhrewali (Movie) 2025 : Nakhrewali Movie Release Date, Trailer, Full Story, Cast & Crew Name

Bhoot Bangla Trailer Release Date

अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फ़िल्म ‘Bhoot Bangla’ ( भूत बंगला ) का ट्रेलर कब रिलीज़ होगा इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक पुष्टि नहीं किया गया हैं , जबकी फ़िल्म का फर्स्ट पोस्टर से इसकी रिलीज़ की तय कर दिया गया हैं इसे 2 अप्रैल 2026 में सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा , तो जाहिर सी बात है , कि इस फ़िल्म का ट्रेलर फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले कुछ महीने पहले ही रिलीज़ किया जाएगा | इस फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक ने अभी तक इस फ़िल्म का ट्रेलर की रिलीज़ कि तारीख की पुष्टि नहीं की है |

Bhoot Bangla Release Date

अक्षय कुमार आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘Bhoot Bangla’ ( भूत बंगला ) फ़िल्म के निर्माता और ऐक्टर अक्षय कुमार ने इस फ़िल्म कि रीलीज कि तारिख 2 अप्रैल 2026 को दुनियाभर के सभी सिनेमाघरों में इसे रिलीज़ किया जाएगा | इस फ़िल्म इन्तजार दर्शकों को देखने के लिए लम्बे समय का इन्तज़ार करना होगा |

Bhoot Bangla Film Full Details
Bhoot Bangla Details
Movie Name Bhoot Bangla
Directed by Priyadarshan
Written by Aakash Kaushik
Screenplay by Rohan Shankar
Abhilash S. Nair
Priyadarshan
Dialogue by Rohan Shankar
Starring Cast Akshay Kumar
Paresh Rawal
Rajpal Nauranga Yadav
Govardhan Asrani
Wamiqa Gabbi
Produced by Akshay Kumar
Sobha Kapoor
Ekta R. Kapoor
Co- Producer by Vedant Vikas Baali
Faara Sheikh
Country India
Langauge Hindi
Release Date 2 April 2026

इसे भी पढ़ें

OnePlus 13 5G (2025) : Price in india, Full specifications,Launch Date & All Details Review
13600cookie-checkBhoot Bangla ( 2026 ) : Akshay Kumar Horror Comedy Bhoot Bangla Release Date Announcement , Cast & Crew, Story And Budget Review

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index
Exit mobile version