Lahore 1947 (2025) : Lahore 1947 Movie Release Date, Cast & Crew Full Story, Trailer, Reviews

Lahore 1947 (‘ लाहौर 1947’) : सनी देओल ने साल 2023 में आई फिल्म ‘गदर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और ताबड़तोड़ कमाई की। इसके बाद खबरें आईं कि अभिनेता ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देने वाले हैं, जो एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। वहीं, सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा भी लीड रोल में दिखाई दे सकती हैं।

सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947′ में नजर आएंगे। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में एक फिल्म बन गई है, जिसमें सनी देओल होंगे और इसे कोई और नहीं, बल्कि राजकुमार संतोषी डायरेक्टर करेंगे। साथ ही मूवी के नाम का भी ऐलान कर दिया था, जो कि ‘लाहौर 1947’ था। अब इससे जुड़ी एक और खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसमें सिर्फ सनी ही नहीं, बल्कि आमिर भी एक्ट करेंगे। रिपोर्टर्स के मुताबिक, आमिर खान फिल्म ‘लाहौर 1947’ को न सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे। बल्कि इसमें वह एक छोटा-सा रोल भी करेंगे। या यूं कहें कि उनका इसमें कैमियो होगा।

आमिर खान ने कुछ दिन पहले ही इसकी घोषणा की थी। बताया था कि उन्हें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सनी देओल और राजकुमार संतोषी जो कि उनके सबसे फेवरेट डायरेक्टर हैं, उनके साथ वह लाहौर 1947 बना रहे हैं। वह उम्मीद करते हैं कि ये जर्नी अच्छी होगी और सभी से दुआ करने की भी अपील की थी।

इसे भी पढ़ें 

Marco (2024) : Marco movie Release Date, Cast & Crew, Story, Trailer, Full Reviews

इस फिल्म का बजट सौ से दो सौ करोड़ रुपये के आस‌‌ पास होगा। इसमें सनी देओल की फीस भी कई गुना होगी। क्योंकि ‘गदर 2’ की सफलता के बाद तारा सिंह के फीस बढ़ने की कई खबरें आई थीं। दावा किया गया था कि वह 40 से 50 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे।

कब होगी रिलीज ‘लाहौर 1947’

अक्टूबर 2023 में इस फिल्म की घोषणा हुई थी. उसके बाद से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों मैं उत्साह बना हुआ है। लोगों का इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । यह फिल्म गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 सिनेमाघर में देखने को मिलेगी। इस फिल्म को अमीर के प्रोडक्शन हाउस में बनाया गया है खबर यह आ रही है कि आमिर भी इस फिल्म में अपना छोटा सा एक कैमियो करेंगे।

Lahore 1947 Movie Full story

सनी देओल स्टारर इस फिल्म में बहुत कम वीएफएक्स देखने को मिलने वाला है, क्योंकि मेकर्स चाहते हैं कि इस मूवी में वह रीयल ड्रामा और एक्शन पर ध्यान दें। वहीं, प्रीति के अलावा शबाना आजमी भी फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हैं। इनके अलावा विलेन की भूमिका में अभिमन्यु सिंह नजर आएंगे और अली फजल भी फिल्म में दिखाई दे सकते हैं।लाहौर 1947 फ़िल्म की कहानी, बंटवारे के दौरान लखनऊ से लाहौर आने वाले एक मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है:

इस परिवार को लाहौर में रहने के लिए एक हवेली दी जाती है, जिसे पहले एक हिंदू परिवार छोड़कर चला गया था.

मुस्लिम परिवार को पता चलता है कि हवेली में अभी भी एक बुज़ुर्ग हिंदू महिला रह रही है.

इस फ़िल्म में सनी देओल, प्रीति ज़िंटा, करण देओल, अली फ़ज़ल, और अभिमन्यु सिंह अहम किरदारों में हैं. शबाना आज़मी, लाहौर में छोड़ी गई हिंदू महिला का किरदार निभा रही हैं.

इस फ़िल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है और आमिर खान ने इसका निर्माण किया है.

फ़िल्म में भारत-पाकिस्तान के बीच की गई रेल यात्रा का एक महत्वपूर्ण सीक्वेंस दिखाया गया है.

मेकर्स का दावा है कि यह सीक्वेंस, किसी भी फ़िल्म में अब तक का सबसे एंबीशियस और डिटेल में फ़िल्माया गया सीन है.

फ़िल्म को 26 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होने की उम्मीद है.

Lahore 1947 Full Movie details

 

 

Movie Lahore 1947
Realese Date 26 January 2025
Banner Aamir Khan Productions
Status Announced
Genre PeriodDrama
Producer Aamir Khan
Star Cast Sunny Deol
Preity Zinta
Ali Fazal
Shabana Azmi
Abhimanyu Shekhar Singh
Director Rajkumar Santoshi
Shooting Location(City & Country) India
Language Hindi
11960cookie-checkLahore 1947 (2025) : Lahore 1947 Movie Release Date, Cast & Crew Full Story, Trailer, Reviews

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index
Exit mobile version