Azaad ( 2025 ) : Ajay Devgan, Aaman Devgan, Rasha Thadani New Upcoming Movie ‘Azad’ Realese Date Out

Azaad : – अजय देवगन की एक और एक्शन ड्रामा फ़िल्म जल्द ही आ रहीं हैं , जिसका नाम ‘Azaad’ ( आज़ाद ) हैं | इस ‘Azaad’ फ़िल्म का निर्देशक अभिषेक कपूर ने किया गया है | जब ’सिंघम अगेन’ फ़िल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं अजय देवगन जो कि अपने भतीजे अमन देवगन के साथ की आगामी पीरियड ड्रामा ‘आज़ाद’ में डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं। और इस एक्शन ड्रामा महत्त्वपूर्ण फ़िल्म में राशा थडानी भी शामिल हैं, जिसमें कि बॉलिवुड फिल्मों के सुपरस्टार अजय देवगन एक महत्वपूर्ण भूमिका का किरदार निभा रहे हैं | इस ‘Azaad’ फ़िल्म में आज़ादी से पहले के भारत में सेट की गई इस फिल्मों की तरह ही अजय देवगन इसमें दुश्मनों से लड़ने के घोड़सवारी करके लड़ते हैं |

अजय देवगन की इस एक्शन फिल्म का टीजर जो कि 5 नवम्बर 2024 को RSVP Movies के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज़ कर दिया गया है | और यह फ़िल्म का टीजर जो कि यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा हैं |

Azaad Movie Story

अजय कुमार आने वाली फिल्म का टीजर 1 मिनट 48 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज से होती है , जो एक वफादार घोड़े की कहानी सुनाती है। जैसे-जैसे फिल्म का टीजर आगे बढ़ता जाता है, अजय देवगन और अमन देवगन के किरदारों से परिचय होता है, उसके कुछ समय बाद राशा थडानी की झलक दिखाई दी जाती है। टीजर में कुछ बेहद जोरदार एक्शन ड्रामा सीन भी दिखाया जाता है, जो प्रशंसकों को हैरान कर रहा है।

अजय देवगन की आगमी फ़िल्म ‘Azaad’ जिसे कि अभिषेक कपूर के द्वारा निर्देशित किया गया हैं | अजय देवगन की ‘आजाद’ को अगले साल जनवरी 2025 में रिलीज होगी। अजय देवगन ने अपनी आगामी ऐतिहासिक फिल्म ‘आजाद’ का टीजर जारी किया है, जिसमें एक परिवार के अपने वफादार घोड़े के प्रति प्रेम की मार्मिक कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म से अजय देवगन के अपने भतीजे अमन देवगन और अनिल थडानी और रवीना टंडन की अपनी बेटी राशा थडानी इस ‘आज़ाद’ फिल्म मे डेब्यू कर रही हैं।

अजय देवगन ने अपने आधिकारिक ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने आगामी फ़िल्म ‘Azaad’ को लेकर एक पोस्ट किए हैं, जिसमें कि दिखाया गया हैं कि महाराणा प्रताप के घोड़े पर आधारित आज़ाद का टीज़र एक कैप्शन के साथ साझा किया, जिसमें लिखा है, ‘हर जंग में, हर बहादुर योद्धा के साथ, एक वफ़ादार घोड़ा ज़रूर रहा है। #आज़ाद का टीज़र अभी रिलीज़। इस जनवरी 2025 में बड़े पर्दे पर रोमांच का गवाह बनें।”

इसे भी पढ़ें

Game Changer : Release On 10th January 2025 , Cast , OTT Release And Budget Review

Azaad Movie Release Date

अजय देवगन और उनके अपने भतीजे कि आगमी एक्शन – ड्रामा फ़िल्म ‘Azaad’ का रिलीज डेट का घोषणा हों चूका है , इस फ़िल्म को अगले साल जनवरी 2025 में दुनिया भर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा | इस फ़िल्म को लेकर दर्शक लोग देखने के बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं |

Azaad Movie Me Rasha Thadani And Aaman Devgan

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित आगामी ‘ Azaad’ ( आज़ाद ) में अनिल थडानी और रवीना टंडन की अपनी बेटी Rasha Thadani ( राशा थडानी ) अब बॉलीवुड के फिल्मों की दुनिया में आ रहीं हैं धमाल मचाने के लिए आ रही है , और इस फ़िल्म में Rasha Thadani ( राशा थडानी ) के साथ ही अजय देवगन के अपने भतीजे Aaman Devgan ( आमन देवगन ) भी बॉलीवुड के फिल्मों में अपना डेब्यू करने आ रहें हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर्दे पर देखने के लिए दर्शक लोग बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं |

Azaad Movie All Details

Film Azaad
Directed by Abhishek Kapoor
Written by Abhishek Kapoor
Suresh Nair
Ritesh Shah
Cast Ajay Devgan
Diana Penty
Piyush Mishra
Mohit Malik
Rasha Thadani
Aaman Devgan
Gurshyan Arya
Producer by Pragya Kapoor
Ronnie Screwvala
Co – Producer by Abhishek Kapoor
Abhishek Nayar
Associate Producer Pashan Jal
Lyrics by Amitabh Bhattacharya
Swanand Kirkire
Music on ZeeMusic co
Music by Amit Trivedi
Editing by Chandan Arora
Second Unit Director or Assistant Director Dijvijay Singh
Art Department Aniket Mitra
Camera and Electrical Department Mohd. Abdul Malik
Manoj Mishra
Production Companies RSVP & Guy In The Sky Pictures Present
Country India
Language Hindi
Realese Date January 2025

इसे भी पढ़े

Vanvaas : 20 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रीलीज होने वाली हैं , इसे बनाने में कितना बजट का खर्चा हुआ जानें
5950cookie-checkAzaad ( 2025 ) : Ajay Devgan, Aaman Devgan, Rasha Thadani New Upcoming Movie ‘Azad’ Realese Date Out

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index
Exit mobile version