The Sabarmati Report ( 2024 ) : एक ट्रेन हादसे ने बदला भारत का इतिहास, रिलीज हुआ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर 

The sabarmati report : विक्रांत मैसी की अगली फिल्म अनाउंसमेंट के साथ ही चर्चा में आ गई है। ’12th Fail’ इतना फेमस होने के बाद अब विक्रांत मैसी की दूसरी फिल्म ‘The sabarmati report’ में गोधरा अग्निकांड की कहानी का हिस्सा होंगे।

The Sabarmati Report ‘की अनाउंसमेंट चर्चा में

सुमित काडेल ने X पर लिखा है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी और साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग वाली की सच्ची घटना की कहानी सुनाएगी। अपनी पोस्ट में सुमित ने स्टार कास्ट के बारे में भी बताया है कि फिल्म में ‘12वीं फेल के लीड एक्टर विक्रांत मेसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अहम किरदार निभाती नजर आएंगी और यह फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल कर रहे हैं।

फिल्म के ट्रेलर की झलक

ट्रेलर में मैसी को एक पत्रकार के रूप में दिखाया गया है, जो हिंदी भाषा बोलते हैं और उन्हें ना इंग्लिश बोलनी आती है लेकिन वह एक प्रसिद्ध अंग्रेजी भाषी पत्रकार के साथ काम करते है, जिसका किरदार रिद्धि डोगरा ने निभाया है। हालांकि, गोधरा की घटना के दिन चीजें बदल जाती हैं।

The Sabarmati report ‘ ( ‘द साबरमती रिपोर्ट’) Story 

 फिल्म की कहानी

बालाजी पिक्चर्स द्वारा निर्मित और धीरज सरना द्वारा निर्देशित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है और साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की दुखद कहानी बताती है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 की सुबह घटी, जब साबरमती एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई और अयोध्या से वापस आ रहे 59 तीर्थयात्रियों और कारसेवकों की मौत हो गई।फिल्म क्रिटिक सुमित काडेल ने अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “द साबरमती रिपोर्ट के जरिए सुलझाने जा रहे हैं 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस में हुई एक अनकही कहानी को हैं | 

इसे भी पढ़ें 

Game Changer : Release On 10th January 2025 , Cast , OTT Release And Budget Review

हिंदी और अंग्रेजी भाषा की लड़ाई

फिल्म में साबरमती ट्रेन हादसे जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है, लेकिन ट्रेलर में हिंदी और अंग्रेजी भाषा की लड़ाई प्रमुख है। इसके अलावा, यह विक्रांत मैसी की हिट फिल्म 12वीं फेल में उनके अभिनय की भी याद दिलाता है। ट्रेलर साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, ‘इतिहास गवाह है, देश हो या इंसान, गिर कर ही संभलता है। झूठ का चाहे जितना भी लंबा दौर हो, उसे सिर्फ सच ही बदलता है।

The sabarmati report ( ‘द साबरमती रिपोर्ट’) release date

‘The Sabarmati Report: ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ की Release डेट November महीने के 15 तारीख को रिलीज हो रही है यह फिल्म जिसे सिनेमाघर में देखने के लिए लोगों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि विक्रांत मैसी की फिल्म ’12th फेल’ लोगों के दिलों में उतर गया जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया । इस फिल्म का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार ।

विक्रांत मैसी को लेकर एक्साइटेड दिखे फैंस

बात करें अनाउंसमेंट वीडियो की तो इसमें कुछ कागजों पर फिल्म की डिटेल्स और ट्रेन के पहियों की फुटेज दिखाई गई है। फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “विक्रांत मैसी को इस फिल्म में देखना कमाल का अनुभव होगा।” वहीं एक शख्स ने लिखा, “विक्रांत मैसी सच में अच्छी फिल्में डिजर्व करता है।” अन्य लोगों ने भी विक्रांत को इस फिल्म में देखने का एक्साइटमेंट जाहिर किया है। मालूम हो कि उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ सुपरहिट रही है।

इसे भी पढ़ें

Azaad ( 2025 ) : Ajay Devgan, Aaman Devgan, Rasha Thadani New Upcoming Movie ‘Azad’ Realese Date Out

The Sabarmati Report Movie All Details 

Movie The sabarmati report
Directed by Dheeraj Sarna (Replaced Ranjan Chandel)
Written by screenplay Arjun Bhandegaonkar
Avinash Singh
TomarVipin
Agnihotri
Dialogues Dheeraj Sarna
Produced by Ekta Kapoor
Shobha Kapoor
Amul V Mohan
Anshul Mohan
Starring Vikrant Massey
Raashii Khanna
Cinematography Amalendu Chaudhary
Edited by Manan Sagar
Music by Songs Kartik Kush
Ramashrit Joshi
Aikarth Purohit
Score: Ketan Sodha
Production companies Balaji Motion Pictures
Vikir Films Production Vipin Agnihotri Films
Distributed by Zee Studios
Release date 15 November 2024
Running time 127 minutes
Country
Language
India
Hindi
  

इसे भी पढ़ें 

Bagheera Kannada Movie 2024 , Release Date, All Cast Review, First Song “Rudhir Dhara” Details, Movie Budget
6600cookie-checkThe Sabarmati Report ( 2024 ) : एक ट्रेन हादसे ने बदला भारत का इतिहास, रिलीज हुआ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर 

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index
Exit mobile version