Son Of Sardar 2 ( 2025 ) :Ajay Devgan Ki Comedy Movie Son Of Sardar 2 Release Date 2025,Cast & Crew Review, Story And Full Details

Son Of Sardar 2 : सन ऑफ सरदार 2 भारतीय हिंदी भाषा कि आगामी ऐक्शन कॉमेडी फ़िल्म हैं , और इस फ़िल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसका निर्माण अजय देवगन ने किया है। अजय देवगन की फ़िल्म ‘Son Of Sardar’ जो 13 नवम्बर 2012 में रिलीज़ किया था , और इस फ़िल्म अजय देवगन, संजय दत्त , सोनाक्षी सिन्हा, जूही चावला, आर्यन बाजवा , मुकुल देव, पुनीत इस्सर , सलमान खान और कुछ अन्य कलाकर इस सन ऑफ सरदार फ़िल्म में क़िरदार निभाए हैं , और इसका निर्देशन अश्वनी धीर ने किया है | अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘Son Of Sardar 2’ फिल्म जो कि 2012 में रिलीज़ फ़िल्म ‘Son Of Sardar’ का सिक्वल पार्ट आने वाली हैं |

अजय देवगन की आने वाली ‘Son Of Sardar 2’ ( सन ऑफ सरदार 2 ) फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। यह हिंदी भाषा की फिल्म है, और अजय देवगन और संजय दत्त अभिनीत 2012 की बॉलीवुड फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है । और इस सन ऑफ सरदार 2 फ़िल्म में अजय देवगन और संजय दत्त दोनों फिल्म में वापसी कर रहे हैं, और संजय मिश्रा , चंकी पांडे , मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत ,अश्विनी कालसेकर, जूही चावला , विजय राज , रवि किशन , रोशनी वालिया और विंदू दारा सिंह और कुछ अन्य कलाकारो भी इस फ़िल्म में अपना क़िरदार निभाने वाली हैं ।

Son Of Sardar 2 Shuting Location

इन दिनों में अजय देवगन अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म एक्शन – कॉमेडी, रोमांच और मनोरंजक फिल्म ‘Son Of Sardar 2’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुई हैं | इस फ़िल्म की शूटिंग नवम्बर 2024 से शुरू हो चुकी हैं, जिसका विडियो अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक विडियो क्लिप शेर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है , The journey of #SonOfSardaar2 begins with prayers, blessings, and an amazing team

सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग अलग – अलग शहरों में किया जायेगा, जैसे कि स्कॉटलैंड और मुंबई और उत्तर भारत के अन्य शहर शामिल हैं , स्कॉटलैंड : फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई, जिसमें एडिनबर्ग का सेंट जेम्स क्वार्टर भी इस फ़िल्म में शामिल है।

मुंबई : स्कॉटलैंड में शूटिंग निर्माण के बाद फिल्म की शूटिंग मुंबई में की गई ।उत्तर भारत : फिल्म की शूटिंग उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में की गई।

अजय देवगन और संजय दत्त की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2 का निर्माण जियो स्टूडियोज़ और देवगन फ़िल्म्स, , ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा के सहयोग से किया जा रहा है। फ़िल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसमें अजय देवगन जो कि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे , और यह सन ऑफ सरदार 2 फ़िल्म को 9 मई 2025 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

इसे भी पढ़ें 

Emergency (2025) : Kangana Ranaut Movie emergency Release Date, Cast & Crew , Trailer, Story Review

Son Of Sardar 2 Release Date

सन ऑफ सरदार में अजय देवगन, संजय दत्त, रवि किशन, और मृणाल ठाकुर के साथ विजय राज, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैत, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, रोशनी वालिया और अश्विनी कालसेकर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

यह अजय देवगन की Son Of Sardar 2 फ़िल्म को दुनियाभर के सभी सिनेमाघरों में इसे 9 मई 2025 को रिलीज़ किया जायेगा | इस फ़िल्म का दर्शक लोग देखने के लिए बहुत ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर हैं, क्योंकि इस फ़िल्म में ऐक्शन , कॉमेडी और परिवारिक रोमांचित फ़िल्म होने वाली हैं ।

Son Of Sardar 2 Movie All Details

 

Movie Son of Sardar 2
Directed by Vijay Kumar Arora
Cast Name

Ajay Devgan , Sanjay Dutt , Mrunal Thakur , Kubbra Sait , Ravi Kishan , Vijay Raaz , Sharat Saxena , Roshni Walia ,Chunky Pandey , Deepak Dobriyal , Neeru Bajwa , Mukul Dev , Diya jandu , Jason Alan Staines , Vindu Dara Singh , Sahil Mehta , Nalneesh Neel , Haroon Rafiq , Parvinder Kaur , Elizabeth Ansari , Guru Shivam , Ayesha Ali , Joshua Gill , Ryan James Mack , Shahan Chaudhry , Ben Sura , Nav Ghotra , Miroslav Marinov , Akram Musharaf

Produced by Ajay Devgan , Jyoti Deshpande , N. R. Pachisia , Vivek padaliya , Parvin Talreja , Nitin Upadhyay ( United Kingdom )
Co- Producer Kumar Mangat Pathak
Cinematography by Aseem Bajaj
Casting by Mukesh Chhabra
Makeup Department Dhruv Saini
Production Management by Anjali Gupta , Hareem Qureshi
Second Unit Director or Assistant Director Amit Singh Rajput , Ila Singh
Art Department saksham ,Om Jambotkar
Sound Department Santosh Amraskar , Lochan Pratap Kanvinde , Nazim Sattar Khan , Pramod Shinde Stunts by : R.P. Yadav , Sunil Yadav
Casting Department by Rachita Kapoor , Ummala Veerabhadra Mukunda , Priti Vyas
Production Companies Jio Studios , Devgn Films
Distributed by PVR Inox Pictures , Zee Studios
Release Date 9 May 2025
Country India
Language

Hindi

11610cookie-checkSon Of Sardar 2 ( 2025 ) :Ajay Devgan Ki Comedy Movie Son Of Sardar 2 Release Date 2025,Cast & Crew Review, Story And Full Details

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index
Exit mobile version