Chhava movie ( 2024) : Release date 2024, Cast & Crew review, Story & Full details

Chhava ( छावा) : विक्की कौशल की फिल्म छावा लेकर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें वो जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. विक्की कौशल की अगली फ़िल्म छावा 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन किया जा सकता है। ऐसा इसलिए किया जा सकता है क्योंकि अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 (5 दिसंबर, 2024) को रिलीज़ हो रही है और दोनों फ़िल्मों के बीच क्लैश हो सकता है।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं छावा की रिलीज डेट 6 दिसंबर है तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी. क्लैश से बचने के लिए छावा के मेकर्स ने पोस्टपोन करने का फैसला लिया है ताकि दोनों ही फिल्में अच्छा कलेक्शन कर सकें।

कब हो सकती है रिलीज छावा (chhava) 

रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स छावा को पोस्टपोन करके अगले साल जनवरी में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी तक पोस्टपोन को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. अगर छावा को पोस्टपोन किया जाता है तो इससे बॉक्स ऑफिस पर इसे फायदा होगा । प्रोडक्शन टीम फिल्म को कम भीड़-भाड़ वाली रिलीज डेट देना चाहती है, जिससे यह किसी दूसरी रिलीज़ के साथ क्लैश किए बिना दर्शकों की रुचि को आकर्षित कर सके. वो 2025 की शुरुआत की तारीख पर विचार कर रहे हैं, जिसमें जनवरी को टॉप ऑप्शन माना जा रहा है, ताकि फिल्म को अपने दम पर खड़ा होने का एक मजबूत मौका मिले।

छावा ( chhava ) की कहानी 

कौन थे छत्रपति संभाजी? औरंगजेब की नींद उड़ाई, नहीं हारी कोई लड़ाई; विक्की कौशल की ‘छावा’ दिखाएगी पूरी कहानी महाराज के चरित्र पर बनी इस फिल्म में विकी कौशल और रश्मिका मंधाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। भारत के गर्वीले इतिहास को टटोलती फिल्म निर्माता लक्ष्मण उटेकर की यह फिल्म इस साल 6 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी है। फिल्म के टीजर में युद्ध के मैदान के कई बेहद इंटेंस सीन देखने को मिलते हैं।छावा के टीजर की शुरुआत विकी कौशल की पहचान महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे के रूप में पहचान कराने के साथ होती है।

विकी के अलावा रश्मिका मंधाना इस फिल्म में संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई भोंसले के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, अक्षय खन्ना मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में विकी कौशल को जंग के मैदान में दहाड़ते, गरजते और दुश्मनों से लड़ते हुए देखा गया ।

कौन थे छत्रपति संभाजी महाराज?

मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले और अपने दिमाग के बूते मुगलों की नाक में दम कर देने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की पहली पत्नी साईबाई ने 11 मार्च 1657 को अपनी पहली संतान को जन्म दिया था। पुरंदर किले में जन्मे अपने सबसे बड़े बेटे को शिवाजी ने संभाजी भोंसले नाम दिया था। 9 साल की उम्र में उन्हें राजनीतिक बंधक के रूप में आमेर के राजा जय सिंह के साथ रहने के लिए भेज दिया गया था। यह कदम इसलिए उठाया गया था ताकि पुरंदर की संधि का पालन सुनिश्चित हो सके। इस संधि पर शिवाजी ने मुगलों के साथ 11 जून 1665 को हस्ताक्षर किए थे। इसी संधि के परिणामस्वरूप संभाजी मुगल मनसबदार बन गए थे। 

इसे भी पढ़ें 

Mirai ( 2025 ) : Release Date Out, Cast & Crew Review, Bugdet Review And Mirai All Details Review

पिता ने करवा दिया था किले में कैद

कुछ समय रुकने के बाद संभाजी राजगढ़ लौट गए जबकि उनके प्रतिनिधि मराठा अधिकारी औरंगाबाद में ही अपना ठिकाना बनाए रहे। इस दौरान संभाजी के नेतृत्व में मराठाओं ने मुगलों के साथ मिलकर बीजापुर की सल्तनत के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। संभाजी की शादी जिवूबाई के साथ हुई थी और मराठा परंपरा के अनुसार शादी के बाद उनका नाम येसूबाई कर दिया गया था। बता दें कि राजा जय सिंह के साथ रहते हुए संभाजी ने तलवारबाजी, तीरंदाजी, घुड़सवारी जैसी कलाएं सीखीं।

इसके अलावा उन्हें 13 भाषाओं का भी ज्ञान था। बताया जाता है कि संभाजी वीर तो थे लेकिन किशोरावस्था में वह लापरवाह थे और भौतिक सुखों के लती थे। उनकी इस तरह की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए शिवाजी महाराज ने साल 1678 में अपने बेटे ही को पन्हाला किले में उनकी पत्नी के साथ कैद कर दिया था।

Chhava Movie Full Details 

Movie Chhava
Banner Maddock Films
Status Under Production
Release Date 06 December 2024
Genre Drama
Producer Dinesh Vijan
Staring Cast Vicky Kaushal 
Rashmika Mandanna
Akshaye Khanna
Writer Rishi Virmani
Co-Producer Sharada Karki Jalota Pooja Prem Patheja
Music Director A. R. Rahman
Language Hindi
Director Laxman Utekar
Shooting Location(City & Country) India

 

इसे भी पढ़ें 

Pushpa 2 : The Rule रिलीज़ होने से पहले ही 1000 करोड़ रूपये कि कमाई कर ली , इसका खुलासा निर्माता ने किया

 

8030cookie-checkChhava movie ( 2024) : Release date 2024, Cast & Crew review, Story & Full details

नमस्कार! दोस्तों मेरा नाम Avi Mehra हैं, मैं 2024 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और mehraspark.com वेबसाईट का Owner हूं। मुझे अच्छी अच्छी जानकारी पढ़ना और आप सभी के साथ शेयर करना बहुत ही अच्छा लगता है, मै इस वैबसाइट को मैनेज करता हूँ और इस पर आप सभी के लिए News, Technology, Automobile और Entertainment के बारे में सभी अपडेट को लिख कर शेयर करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Index
Exit mobile version