वेलकम टू द जंगल ( Welcome to the jungle) : एक कॉमेडी ड्रामा बॉलीवुड फिल्म है, वेलकम टू द जंगल जिसका निर्देशन अहमद खान द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट में अक्षय कुमार, संजय दत्त और कई अन्य सितारे मुख्य भूमिका में शामिल हैं। संगीत मीट ब्रदर्स द्वारा तैयार किया गया है। फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, फिरोज ए. नाडियाडवाला ने जियो स्टूडियो के बैनर तले किया गया है।
Welcome to the jungle Release date
Welcome to the jungle Full Movie story
ये वीडियो दिलचस्प लग रहा है. दिलचस्प इस मायने में कि 25 लोग एक ही जगह खड़े हैं और 3 मिनट 21 सेकंड का वीडियो खत्म हो जाता है. कमाल ये है कि आप इसे झेल भी ले जाते हैं. वीडियो में कुल 25 लोग हैं. इनमें से 24 के चेहरे दिख रहे हैं. एक ने कैमरे की तरफ अपनी पीठ कर रखी है |
इन 25 लोगों में सिर्फ 4 लड़कियां हैं और एक बच्ची. इससे पहले ‘वेलकम’ की दो किश्ते आ चुकी हैं. पहली किश्त में अक्षय कुमार थे. दूसरी में उनकी जगह जॉन अब्राहम आ गए. अब फिर से अक्षय की वापसी हुई है. दो बहुत बड़े किरदार इससे उड़ा दिए गए हैं. एक था नाना पाटेकर का उदय शेट्टी और दूसरा अनिल कपूर का मजनू भाई. इनकी जगह फिल्म में मुन्ना-सर्किट की जोड़ी ने एंट्री मारी है।
इसे भी पढ़ें
Chhava movie ( 2024) : Release date 2024, Cast & Crew review, Story & Full details
इससे पहले श्रेयस और तुषार कपूर जबर्दस्त केमिस्ट्री दर्शकों को रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ फ्रैंचाइजी में देखने को मिली थी, जिसे खूब पसंद किया गया था। वहीं, अरशद और संजय दत्त की ‘मुन्नाभाई’ कैमेस्ट्री को कौन भूल सकता है। ये जोड़ी भी फिल्म में धमाल मचाती नजर आएगी।
श्रेयस तलपड़े भी आएंगे नजर : बता दें कि जब पिछले साल फिल्म की पहली झलक सामने आई थी, तो इसने अपनी शानदार स्टार कास्ट और पिछली दो फिल्मों से कुछ अलग होने के कारण काफी चर्चा बटोरी थी. इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े भी खास भूमिका में नजर आने वाले हैं.
Movie Full details reviews
Movie | Welcome to the jungle |
Banner | Base Industries Group Jio Studios |
Status | Under Production |
Genre | Comedy Drama |
Release Date | 2025 |
Star Cast | Akshay Kumar, Suniel Shetty, Paresh Rawal, Sanjay Dutt, Arshad Warsi ,Jacqueline Fernandez, Disha Patani Daler Mehndi, Mika Singh , Johny Lever Rajpal Yadav, Tusshar Kapoor, Shreyas Talpade, Krushna Abhishek, Kiku Sharda Rahul Dev, Mukesh Tiwari, Sharib Hashmi, Inaamulhaq , Zakir Hussain Yashpal Sharma, Raveena Tandon, Lara Dutta, Vrihi Kodvara, Sayaji Shinde |
Writer | Farhad Samji |
Music Director | Meet Bros |
Language | Hindi |
Director | Ahmed Khan |
Cinematographer | Kabir Lal |
Publicity Design | Rahul Nanda |
Shooting Location(City & Country) | Mumbai |